Monday, May 21, 2007

वफा के बदले आज की जफा.....


दोनों ने तय की थी दिल की मंजिल
हम वफा के रास्ते से हटे नहीं
आपने जफा के रास्ते छोड़े नहीं
हम प्यार के रास्ते पर चलते रहे
आप हमारे प्यार को ठुकराते रहे
दूर रहके भी हमने हर घडी आपका साथ निभाय
मगर आपने करीब रहके भी कभी साथ ना दिया
सारी दुनिया में बदनाम हो गये हम इस वफा के कारण
आप मशहूर हो गये जहां में अपनी जफा के कारण
दुआ है दिल से जिनकी वजह से आप हमें भूल चले
वो भी बेवफा बन इक दिन आपको अकेला छोड़ चले...

3 comments:

shalini said...

vah vah..vah vah....

anjeev pandey said...

vah kya bat hai.

दो दिलों ने तय की थी एक ही प्यारी मंजिल,
आप कदम मिलाते रहे, वो राह भटक गए ।

Preethisastry said...

Good one Shweta, write some more.